झूठा निकला टीडी कालेज के छात्र नेता पर गोली चलाने की वारदात
https://www.shirazehind.com/2020/01/blog-post_572.html
जौनपुर। टीडी पीजी कालेज के छात्रनेता सूरज यादव उर्फ गोलू की हत्या का प्रयास का मामला मनगढ़ंत निकला। कालेज परिसर में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने व छानबीन के बाद खुलासा होने पर लाइन बाजार पुलिस ने छात्रनेता के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सूरज यादव उर्फ गोलू निवासी ग्राम नेवादा ने थाना लाइन बाजार में गत छह जनवरी को तहरीर दी।
आरोप लगाया कि वह दोपहर करीब एक बजे कालेज के शौचालय में लघु शंका करने गया था। वहां पर पहले से छह-सात युवक मौजूद थे। नाम पूछने के बाद उस पर गोली चला दी। एक गोली उसके बाएं हाथ में लगी। वह चिल्लाते हुए भागने लगा तो उसके साथी इकट्ठा हो गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह-सात अज्ञात पंजीकृत आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना एसआइ रामजी सैनी ने की। विवेचना में उक्त घटना झूठी पाई गई। विवेचक ने पाया कि सूरज यादव ने छात्रसंघ चुनाव में राजनीतिक लाभ एवं छात्र-छात्राओं की सहानुभूति बटोरने की मंशा से गंभीर किस्म का झूठा व मनगढ़ंत अभियोग पंजीकृत कराया। सीसीटीवी फुटेज के निरीक्षण से भी घटना फर्जी साबित हुई। उन्होंने कहा कि न्यायालय से अनुमति लेकर वादी के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।
आरोप लगाया कि वह दोपहर करीब एक बजे कालेज के शौचालय में लघु शंका करने गया था। वहां पर पहले से छह-सात युवक मौजूद थे। नाम पूछने के बाद उस पर गोली चला दी। एक गोली उसके बाएं हाथ में लगी। वह चिल्लाते हुए भागने लगा तो उसके साथी इकट्ठा हो गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह-सात अज्ञात पंजीकृत आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना एसआइ रामजी सैनी ने की। विवेचना में उक्त घटना झूठी पाई गई। विवेचक ने पाया कि सूरज यादव ने छात्रसंघ चुनाव में राजनीतिक लाभ एवं छात्र-छात्राओं की सहानुभूति बटोरने की मंशा से गंभीर किस्म का झूठा व मनगढ़ंत अभियोग पंजीकृत कराया। सीसीटीवी फुटेज के निरीक्षण से भी घटना फर्जी साबित हुई। उन्होंने कहा कि न्यायालय से अनुमति लेकर वादी के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।