दंगल में कई पहलवानों ने की जोर आजमाइश
https://www.shirazehind.com/2020/01/blog-post_568.html
जौनपुर। धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के उत्तरगांवा में बुधवार को दंगल का आयोजन हुआ। इस मौके पर आर्मी से अवकाशप्राप्त दिनेश यादव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासंघ ने दो पहलवानों से हाथ मिलवाकर दंगल की शुरूआत किया। साथ ही कहा कि स्वस्थ शरीर के लिये किसी एक खेल का होना अति आवश्यक है। इस मौके पर जहां सुरेन्द्र, मग्गू पहलवान, विजयी पहलवान, दिपांशू धर्मापुर, नीरज पहलवान रसुलही, लालमन कोनिया, आशीष गोविन्दपुर एकत्रित हुये वहीं रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय पहलवान अशोक कुमार ने निभायी। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य जयसिंह पहलवान, बीरबल यादव, बबलू यादव, मेवा लाल यादव, जियाराम यादव, महाबल यादव, राममूरत पहलवान, संग्राम यादव, राज बहादुर पहलवान, राजनाथ यादव, अरूण यादव, चन्दन यादव, कमलेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष पहलवान ने किया।