राजनेताओं, भोजपुरी अभिनेताओं व वीआइपी का लगा तांता
https://www.shirazehind.com/2020/01/blog-post_504.html
जौनपुर। फिल्म अभिनेता व गोरखपुर के सांसद रवि किशन के पिता पंडित श्याम नारायण शुक्ला का नए साल की पूर्व संध्या पर वाराणसी में निधन हो गया। रवि किशन भी गांव बिसुई पहुंचे हैं। उसके बाद सांत्वना देने वाले तमाम राजनेताओं, भोजपुरी अभिनेताओं व वीआइपी का तांता लगा हुआ है। सीएम के आगमन के मद्देनजर भी डीएम व एसपी भी गुरुवार को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।
इसके साथ ही मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज, पिडरा के विधायक अवधेश सिंह, पूर्व एमएलसी विनीत सिंह, बदलापुर विधायक रमेश मिश्र, भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर सांत्वना दी। वहीं क्षेत्र व आस-पास के जिले से पहुंचने वालों की भीड़ रही। डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार ने सीएम के आने की सूचना को लेकर गांव में जाकर हेलीपैड, पार्किंग की व्यवस्था व सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया। डीएम ने बिजली विभाग, पीडब्लूडी सहित अन्य विभाग को अधिकारियों को भी व्यवस्था को दुरुस्त रखने की हिदायत दी।