जिला प्रशासन ने छापेमारी करके भारी मात्रा में बरामद किया थर्माकोल एवं प्लास्टिक की प्लेट , गिलास
https://www.shirazehind.com/2020/01/blog-post_490.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर आज नगर मजिस्ट्रेट , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ नगर के कई इलाको में छापेमारी करके व्यापारियों के गोदामों से भारी मात्रा में थर्माकोल एवं प्लास्टिक प्लेट , गिलास समेत अन्य सामान बरामद किया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।
डीएम ने प्रतिबंधित थर्माकोल एवं प्लास्टिक प्लेट , गिलास समेत अन्य सामान की बिक्री एवं उपयोग रोकने हेतु संघन अभियान चलाया है। आज इस अभियान के तहत सकरमण्डी स्थित एक गोदाम में नगर मजिस्ट्रेट तथा ईओ नगर पालिका र द्वारा छापेमारी कर एक ट्राली थर्माकोल एवं प्लास्टिक का गिलास बरामद किया गया। सभी थर्माकोल एवं प्लास्टिक का गिलास को जब्त कर लिया गया है तथा दुकान मालिक के ऊपर रुपये 25 हजार का दण्ड लगाया गया है और । इसी प्रकार सब्जीमण्डी स्थित ख्वाजगीटोला से आठ ट्राली थर्माकोल एवं प्लास्टिक का गिलास जब्त कर रुपये 25 हजार का दण्ड लगाया गया। कुल दो गोदाम/दुकान से 09 ट्राली थर्माकोल एवं प्लास्टिक का गिलास जब्त करते हुए 50 हजार का अर्थदण्ड लगाया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर जाकर जब्त किये गये सामान को देखा गया तथा जनता से अपील किया गया कि प्लास्टिक से बने सामान एवं थर्माकोल का प्रयोग न करे। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सभी जनता से अवहन किया है कि इस तरह के प्लास्टिक उपकरणों को बनाने व बचने वालो को अवगत कराए, जिससे बनाने एवं बेचने वालो पर कार्यवाही की जा सके। ईओ नगर पालिका आर के प्रसाद ने नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए सहायोग करे।
डीएम ने प्रतिबंधित थर्माकोल एवं प्लास्टिक प्लेट , गिलास समेत अन्य सामान की बिक्री एवं उपयोग रोकने हेतु संघन अभियान चलाया है। आज इस अभियान के तहत सकरमण्डी स्थित एक गोदाम में नगर मजिस्ट्रेट तथा ईओ नगर पालिका र द्वारा छापेमारी कर एक ट्राली थर्माकोल एवं प्लास्टिक का गिलास बरामद किया गया। सभी थर्माकोल एवं प्लास्टिक का गिलास को जब्त कर लिया गया है तथा दुकान मालिक के ऊपर रुपये 25 हजार का दण्ड लगाया गया है और । इसी प्रकार सब्जीमण्डी स्थित ख्वाजगीटोला से आठ ट्राली थर्माकोल एवं प्लास्टिक का गिलास जब्त कर रुपये 25 हजार का दण्ड लगाया गया। कुल दो गोदाम/दुकान से 09 ट्राली थर्माकोल एवं प्लास्टिक का गिलास जब्त करते हुए 50 हजार का अर्थदण्ड लगाया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर जाकर जब्त किये गये सामान को देखा गया तथा जनता से अपील किया गया कि प्लास्टिक से बने सामान एवं थर्माकोल का प्रयोग न करे। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने सभी जनता से अवहन किया है कि इस तरह के प्लास्टिक उपकरणों को बनाने व बचने वालो को अवगत कराए, जिससे बनाने एवं बेचने वालो पर कार्यवाही की जा सके। ईओ नगर पालिका आर के प्रसाद ने नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए सहायोग करे।