आसमान में छायी रही रंग-बिरंगे पतंगें

जौनपुर । मकर संक्रांति पर बुधवार को एक तरफ जहां आसमान में रंग-बिरंगे पतंगें दिखाई पड़ रहीं थीं, वहीं दुकानों पर भी खूब भीड़ दिखाई दी। दुकानों पर पतंग के साथ मांझे भी सजाए गए थे। इस बार हल्की बूदाबादी और हवा न होने के कारण पहले की अपेक्षा कम पतंगबाजी देखने को मिली। लोगों के आकर्षण का केंद्र चील व स्पाइडर मैन वाले पतंग रहे। ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने भी भंडारण कर रखा था। नगर के रुहट्टा, पॉलिटेक्निक चैराहा, ओलन्दगंज, पुरानी बाजार, अलफस्टीनगंज, नखास आदि मोहल्ले में पतंग की दुकानें है। पतंग दो से 20 रुपये तक है। मोदी, कार्टून, सलमान आदि तस्वीर की पतंग की बिक्री खूब हुई। इसके अलावा 50 रुपये मूल्य की पतंग लाग लड़ाने के लिए बेची जा रहीं है। चील, स्पाइडरमैन की पतंग 350 रुपये में बिक रही है। चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध को देखते हुए बरेली वाले मांझे की डिमांड बढ़ गई है। बाजार में खिचड़ी को देखते हुए परेती, सद्दी, पतंग का भंडारण कर रखा है। दुकानदार ने बताया कि लॉग लड़ाने के लिए भी विशेष प्रकार के पतंग, मांझे, सद्दी की डिमांड हो रही है। फोटो 01- पर्व पर दुकान पर पतंग मंझा खरीदते खरीददार।

Related

featured 2261549267969619190

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item