श्री सर्वेश्वरी समूह ने पत्रों को दिया गर्म कपड़े

जौनपुर। विभिन्न काल खण्डों में जननी को ऐसा सौभाग्य प्राप्त हुआ है ऐसे सपूतों को जना है जिन सपूतों ने अपने चरित्र, आचरण, एवं अपने कर्म से व्यक्ति, समाज, एवं राष्ट्र की दशा एवं दिशा बदल दिये हैं। ऐसी ही माँ मैत्रायणी योगिनी थी जिनके औघङ सन्त अघोरेश्वर महाप्रभु ने कुष्ठ आश्रम की स्थापना श्री सर्वेश्वरी समूह पङाव वाराणसी पर किये और आयुर्वेदिक उपचार विधि से उपचार करते हुए पांच लाख से अधिक कुष्ठ रोगियों को ठीक करके 'गिनेज बुक आफ वर्ल्ड 'में नाम दर्ज करा चुकी है संस्था उक्त बातें श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा जौनपुर के मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने मां मैत्रायणी योगिनी के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर शाखा जौनपुर में आयोजित निराश्रित, असहायों, गरीबों महिलाओं को इस भीषण ठंड में आयोजित गरम वस्त्र,कंबल, शाल वितरण कार्यक्रम में उद्दगार व्यक्त किये।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा जौनपुर के वरिष्ठ सदस्य अश्वनी कुमार सिंह ने कहा कि माँ प्रथम गुरु बच्चों की होती हैं अघोरेश्वर महाप्रभु की प्रथम गुरु माँ मैत्रायणी योगिनी को प्रणाम करता हूँ 100शाल का वितरण निराश्रित, वृद्धा, असहाय महिलाओं को शाखा द्वारा किया गया तथा कलेक्ट्रेट गेट के सामने प्रतिदिन अलाव जलाने वाले अनिल हरईपुर माज्ञ इस ठंडक में एक शर्ट पहने हुए थे शाखा मंत्री ने अपना एक जैकेट एवं कंबल भी उन्हें प्रदान किए उक्त अवसर पर भानु सिंह, अजीत प्रताप सिंह, शिवपूजन सिंह, सुशील गुप्ता, राना प्रताप सिंह,अश्वनी कुमार सिंह,शशि वर्मा, फुनन्न,अन्नू, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Related

featured 7036868808799539300

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item