जय जवान जय किसान का नारा दिया था लाल बहादुर शास्त्री ने

जौनपुर। भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने की।  सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और उनके सपने को साकार करने का संकल्प लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था देश के प्रति निष्ठा सभी नेताओं से पहले आती है और यह पूर्ण निष्ठा है क्योंकि इसमें कोई प्रतीक्षा नहीं कर सकता बदले में उसे क्या मिलता है, शास्त्री जी की इन नीतियों को पार्टी के सभी सिपाही मानते हुए शास्त्री जी के विचारों को आगे लेकर चलना हम सब का कर्तव्य बनता है।  शास्त्री जी बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे जब उन्हें पुलिस और परिवहन विभाग का पद भार सौंपा गया तो उन्होंने सर्वप्रथम प्रथम महिला सवांहकी (कण्डकटर्स) की नियुक्ति की थी और पुलिस मंत्री होने के नाते जनता द्वारा किये गये आन्दोलन रूपी भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए लाठी की जगह पानी की बौछार का प्रयोग प्रारम्भ करवाया। शास्त्री जी जब देश की नेतृत्व का दायित्व संभाला तब हिन्दुस्तान की एकता और अखंडता भाईचारा को बनाये रखने के लिए जय जवान जय किसान का नारा दिया ,लेकिन आज देश की मौजुदा हालत को देखा जाए तो केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार की असली चेहरा देश की जनता के सामने आ रहा है सूबे की सरकार प्रदेश की निर्माण में विफल हो रही है कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है बढते अपराध लूट छिनैती दिन दहाड़े डकैती,हत्या, महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी प्रदेश सरकार की नाकामियों को दर्शाता है, सूबे में चरो तरफ पुलिसीया तांडव करवा रहे हैं।  केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है।  मंहगाई उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है रसोई गैस पेट्रोल डीजल की दामों में की गई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के कारण आम आदमियों के रोजमर्रा पर असर पड़ रही है कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता देश की रक्षा सुरक्षा और एकता के लिए फास्टिवादी ताकतों से लड़ते रहे ।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राकेश सिंह डब्बू जी ने कहा किस शास्त्री सेतु का जनपद जौनपुर के जिला प्रशासन के द्वारा जो उपेक्षा की जा रही है यह भी बर्दाश्त नहीं है शास्त्री सेतु का बड़े गोल्ड के साथ नामकरण करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है अगर बोर्ड लगाकर के जिला प्रशासन जल्द से जल्द शास्त्री सेतु का नामकरण नहीं करता है देश के खिलाफ भी हम सब आवाज उठाएंगे। श्रद्धांजलि देने वालों में सर्वप्रथम राकेश सिंह "डब्बू "धर्मेंद्र निषाद,ज्ञानेश सिंह,आज़म ज़ैदी,नीरज राय, निसार इलाही,शिव मिश्र,राजन तिवारी, बब्बी खां,संघोष्टी का संचालन का विशाल सिंह हुकुम ने किया।

Related

featured 902716328003481091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item