हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणो ने चक्का जाम करके किया प्रर्दशन

जौनपुर।  तीन लाख रुपये की फिरौती के लिए चंदवक  थाना क्षेत्र के कोइलारी गांव निवासी युवक की हत्या कर शव जमीन में गाड़ने की सनसनीखेज वारदात से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को मुख्य मार्ग पर धरना देते हुए रास्ता जाम कर दिया। इस दौरान मुख्य हत्यारोपित की गिरफ्तारी, मृतक के स्वजनों को दस लाख की आर्थिक सहायता व कोइलारी बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना करने की मांग की गई। छोटकी कोइलारी गांव का सुरेंद्र प्रताप सिंह (24) गत शनिवार को बाइक से घर से गेहूं पिसाने निकला था। देररात तक वापस न लौटने पर स्वजनों ने तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। रविवार को सुरेंद्र के पिता अजय सिंह के मोबाइल फोन पर काल कर तीन लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई। अजय सिंह की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई। पुलिस ने सर्विलांस के सहारे अमरौना गांव निवासी सोनम राजभर को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तरांव में गाजीपुर की सीमा पर नहर के किनारे गाड़े गये शव व आजमगढ़ से बाइक बरामद कर ली। मुख्य हत्यारोपित चंदन सिंह उर्फ रवि व दिलीप राजभर की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित मृतक की स्वजनों व सैकड़ों ग्रामीणों ने कोइलारी बाजार में मुख्य मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। उनका कहना रहा कि गाजीपुर व आजमगढ़ की सीमा पर स्थित यह बाजार ब्लाक व थाना मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर है। गंभीर वारदातें करने के बाद अपराधी आसानी से पड़ोसी जिलों में भाग जाते हैं। सीओ केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव ने आकर ग्रामीणों का ज्ञापन लिया। उनकी मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पूरा कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस पर रास्ता जाम समाप्त हो गया। जहां वरुण सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश सिंह, अनिल सिंह, संजय सिंह, डा. बृजेश सिंह, प्रमोद सिंह, अरविद सिंह, सुनील सिंह, पंकज सिंह, प्रशांत सिंह आदि मौजूद थे।

Related

featured 4231240080030137146

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item