अध्यापक निलंबित, शिक्षामित्र बर्खास्त

जौनपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा में पकड़े गए साल्वरों के गैंग के सरगना समेत दो पर विभागीय गाज भी गिर गई। पुलिस की रिपोर्ट पर गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपित शिक्षक को निलंबित करते हुए शिक्षामित्र को बर्खास्त करने की संस्तुति की है।
 बुधवार को जनपद में हुई परीक्षा में नौ लोग पकड़े गए थे। पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि साल्वर गैंग का सरगना संतोष कुमार यादव निवासी जमालपुर सरायख्वाजा प्राथमिक विद्यालय उमरीखुर्द में शिक्षक है। उसी ने नालंदा बिहार के डीएम कुमार के माध्यम से साल्वरों को बुलाया था। गिरोह का एक अन्य सदस्य भीम शंकर प्राथमिक विद्यालय उमरीखुर्द में ही शिक्षामित्र के पद पर तैनात है। पूछताछ में दोनों की संलिप्तता सिद्ध होने के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। गुरुवार को पुलिस की रिपोर्ट पर बीएसए ने सहायक अध्यापक संतोष को निलंबित कर दिया और शिक्षामित्र की सेवा समाप्ति के लिए शासन को पत्र भेजा है।

Related

featured 4784273564132498214

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item