नुक्कड नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक

जौनपुर।  31वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु जनपद के विभिन्न चौराहो, सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय परिसर, रोडवेज परिसर इत्यादि जगहों पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड नाटक फ्रेन्ड्स डांस ट्रस्ट के सलमान शेख एवं उनके सहायोगियों द्वारा किया गया। जिसमें नुक्कड नाटक के माध्यम से जन मानस को यह संदेश दिया गया कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे, दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें, चार चक्का वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करे, कोई भी वाहन चलाते समय ईयर फोन का इस्तेमाल न करे, वाहन संचालन करते समय वाहन का समस्त प्रपत्र साथ रखे एवं बिना वैध लाइसेंस के वाहन का संचालन न करें। उक्त नुक्कड नाटक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), जौनपुर यू0बी0 सिंह सभी से अपील किये कि दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें, चार चक्का वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करे, कोई भी वाहन चलाते समय ईयर फोन का इस्तेमाल न करे। सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए अपील किये कि जीवन अमूल्य है क्योकि आपके जीवन के साथ आपके परिवार का भी जीवन जुडा होता है इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। इसी क्रम में टी0एस0आई0 विनोद सिंह ने वाहन चालकों से अपील किये कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियम का पालन अवश्य करें। उक्त नुक्कड नाटक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एस0पी0 सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव के साथ ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय के समस्त स्टाफ तथा यातायात के समस्त स्टाफ मौजूद रहे एवं फ्रेन्ड्स ग्रुप के नुक्कड नाटक टीम में आसिफ, सारिक, चांद, सत्यम एवं कन्हैया मौजूद रहे एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट लोगों को जागरूक करने हेतु बांटे गये। उक्त नुक्कड नाटक से हजारों लोग लाभान्वित हुये।

Related

featured 8341236179204566633

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item