देश के हिंदू और मुसलमान के बीच एक नफरत की दीवार खड़ी कर रही भाजपा: ललई
https://www.shirazehind.com/2020/01/blog-post_221.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी शाहगंज विधानसभा क्षेत्र की मासिक बैठक शुक्रवार को रोडवेज स्थित एक होटल पर संपन्न हुई बैठक में मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम दर्ज कराने के संबंध में मुख्य रूप से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने प्रदेश सरकार पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा भाजपा सरकार देश में अराजकता का माहौल तैयार कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए सरकार सीएए और एनआरसी लागू कर रही है। इस देश के हिंदू और मुसलमान के बीच एक नफरत की दीवार खड़ी कर दी हैं। यह बिल हमारे देश के संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। समाजवादी पार्टी इस बिल का पुरजोर विरोध करती है तथा किसी भी कीमत पर इसको लागू नहीं होने देगी। जनता के हित से उनका कोई लेना-देना नहीं है। आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठी है। अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बने इसलिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर फार्म 6 व 7 के माध्यम से नाम बढ़ाने का काम करें।
इस मौके पर 12 जनवरी को संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 1 जनवरी 2020 को जो बालक या बालिका 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरने की प्रक्रिया में जी जान से लगने की रणनीति भी बनी। इसके तहत 12 जनवरी को सभी बूथों पर पार्टी कार्यकर्ता तैनात भी हो गए ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम सूची में डलवा दिया जाए।
बैठक की अध्यक्षता अखण्ड प्रताप यादव एवं संचालन सैयद उरूज ने की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव स्नातक प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा, हिसामुद्दिन शाह, संजय यादव, मनोंज यादव गल्लू, श्याम बिहारी, सुशील श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र मिश्र, देवमणि, विक्रमाजीत बिंद, सुफियान, अब्दुल्ला पहलवान, मकसूद हसन आदि उपस्थित रहे।