डाकघर से 75 हजार रुपये नगदी समेत हजारो रूपये का सामान उठा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2020/01/75.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार स्थित उप डाकघर से गुरुवार की रात रहस्यमय परिस्थितियों में 75 हजार रुपये व हजारों रुपये मूल्य के उपकरण व अन्य सामान चोरी हो गये। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए छानबीन कर रही है। पुलिस का दावा है कि टूटी खिड़की से किसी बच्चे का भी घुसना मुश्किल है।
गुरुवार को सायंकाल डाकखाना बंद कर कर्मचारी चले गये। शुक्रवार की सुबह डाकखाने की खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल कटी देख आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन कर डाक कर्मियों को बुलाया। कर्मचारियों के लाख प्रयास करने के बाद भी मुख्य द्वार नहीं खुला। टूटी खिड़की से भी जब कोई अंदर नहीं जा सका तो एक अन्य खिड़की की ग्रिल तोड़कर लोग अंदर घुसे। पोस्ट मास्टर विनोद विश्वकर्मा ने छानबीन करने के बाद बताया कि खिड़की के रास्ते से घुसे चोर कैश रूम में रखे नकद 75,596 रुपये, दो प्रिटर, सर्वर मशीन व अन्य सामान उठा ले गये हैं। थानागद्दी चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश राय का कहना है चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है। पोस्टमास्टर जिस टूटी खिड़की से चोरों के घुसने की बात कह रहे हैं उसमें से लाख प्रयास के बाद भी कोई अंदर नहीं जा सका। यहां तक कि किसी बच्चे का भी घुसना मुश्किल था। कैश रूम का ताला भी बंद नहीं किया गया था।