जागरूकता प्रोग्राम में 31 वाहनों का चालान

जौनपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एस0पी0 सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) यूबी सिंह, यात्री मालकर अधिकारी श्रीमती स्मिता वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष संयुक्त कर्मचारी संघ   एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के क्रम में लिफलेट, पम्पलेट एवं फोल्डर वितरित कराये गये। इस दौरान जनसामान्य से सड़क सुरक्षा यातायात नियम के पालन हेतु अनुरोध किया गया। यातायात नियमों के उल्लघन करने की स्थिति में हेलमेट न धारण करने पर 102 एवं सीटबेल्ट न लगाये जाने पर 31 चार पहिया वाहनों का मौके पर चालान भी किया गया। उक्त के अतिरिक्त हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन स्वामियों को एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने वाले वाहन स्वामियों को फूल प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रय उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय जौनपुर, लाइन बाजार चैराहा, सिपाह चैराहा, कलीचाबाद एवं अन्य और स्थानों पर आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में जनपद के समस्त कर्मचारी एवं सिपाही मौजूद रहे। 

Related

featured 3383659550563979147

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item