बगैर सरकारी इमदाद के गुरुजनों ने स्कूल की बदल दी सूरत

 18 विद्यालय को मिलेगा उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार
जौनपुर। शर्की काल से ही इल्म का मरकज रहा शिराज ए  हिद का जलवा आज भी कायम है। यहां से निकली प्रतिभाएं देश-दुनिया में जनपद का मान बढ़ा रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों की सबसे मजबूत कड़ी यहां के शिक्षक हैं। गुरुजनों की लगन, परिश्रम व कर्तव्यनिष्ठा का ही परिणाम है सूबे के सौ विद्यालयों में जनपद के 18 विद्यालय राज्य स्तर पर चयनित 'उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार' में शामिल हुए। अनूठी मिसाल बने इन विद्यालयों को संसाधनों से लैस करने के लिए सरकारी इमदाद नहीं मिली। बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में यहां के शिक्षकों ने ही अपने वेतन व चंदा से सजाया-संवारा।

जिले के प्राथमिक स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, साज-सज्जा व संसाधनों से लैस जनपद सरकारी विद्यालयों के स्तर में तेजी से सुधार हो रहा है। नित नए प्रयोग के लिए प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जनपद के विद्यालयों से निदेशक बेसिक शिक्षा द्वारा विद्यालय में किए गए कार्यों की हकीकत जानने के लिए संबंधित शिक्षक द्वारा अधिकतम छह पेज में विद्यालय में हो रही गतिविधियों व उत्कृष्ट कार्यों के राइट अप, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन व साक्षात्कार वीडियो की सॉफ्ट कापी मांगी गई थी। जिसका सत्यापन कराने के बाद प्रदेश सौ उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन हुआ। इसमें जौनपुर के 18 विद्यालय चयनित हुए। इन विद्यालयों के शिक्षकों को एक फरवरी को 'उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार'के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ बुलाया गया है। इसमें प्रावि पचहटिया धर्मापुर, प्रावि जपटापुर शाहगंज, प्रावि बांसबारी केराकत, अभिनव अंग्रेजी माध्यम प्रावि पुरानी बाजार बदलापुर, आदर्श प्रावि डोमपुर महराजगंज, पूमावि डीह असरफाबाद सुइथाकला, पूमावि भन्नौर बरसठी, प्रावि ताहिरपुर सिकरारा, प्रावि सिद्दीकपुर प्रथम करंजाकला, प्रावि सुरुआरपट्टी सिकरारा, इंग्लिश मीडियम प्रावि लाडलेपुर करंजाकला, प्रावि सबरहद शाहगंज, कन्या प्रावि सुदनीपुर मड़ियाहूं, अंग्रेजी माध्यम प्रावि चर्तुभुजपुर बरसठी, अंग्रेजी माध्यम प्रावि चकताली सिरकोनी, प्रावि लखेसरपुर सिकरारा, पूमावि तरियारी केराकत शामिल हैं।

सिकरारा ब्लाक के  अंग्रेजी माध्यम माडल प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह और अन्य सहायक अध्यापकों ने अपने प्रयास से स्कूल को चमन बना दिया है। स्कूल भवन पर सुंदर पेंटिग के साथ प्रांगण को सजाया है। स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में आगे बढ़ाया जा रहा है। दो वर्ष पहले 23 अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय बथुआवर से स्थानांतरित होकर अमित सिंह ने उक्त स्कूल में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यभार ग्रहण किया तब यहां 63 छात्र थे, लेकिन अब छात्र संख्या 218 पहुंचा दी है। विद्यालय में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई हो रही है। बच्चे अंग्रेजी बोल रहे हैं। यहां असेम्बली भी इंग्लिश में होती है। विद्यालय में बच्चों को नियमित रूप से कंप्यूटर प्रोजेक्टर एवं साउंड सिस्टम के माध्यम से आइसीटी आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है। आज विद्यालय पूर्ण रूप से स्मार्ट स्कूल के रूप में स्थापित हो चुका है। विद्यालय में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में दस से अधिक जिला स्तरीय आइसीटी कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं। विद्यालय के सजाने-संवारने और यहां तक पहुंचाने में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने भी भरपूर सहयोग दिया।
सरपतहां क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीह अशर्फाबाद को उत्कृष्ट विद्यालय के राज्य पुरस्कार हेतु चयनित होने की पीछे यहां कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक दुष्यंत मिश्र सहित अन्य अध्यापकों का अथक परिश्रम है। विद्यालय का कैंपस जहां किसी भी कान्वेंट स्कूल को मात देता है। वहीं पठन-पाठन के साथ ही खेलकूद व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यालय के बच्चे अव्वल आते हैं। विद्यालय के दर्जनों बच्चों का राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा से लेकर नवोदय विद्यालय तक चयन हुआ है। इतना ही नहीं यहां से निकले बच्चे आगे चलकर हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉप मेरिट में भी शामिल हुए। हरा-भरा कैंपस पूरी तरह फूल-पत्तियों, गमलों तथा इंटरलाकिग की गई ईंटों से सुसज्जित हैं। सभी कमरों में डेस्क-बेंच के साथ आधुनिक ब्लैक बोर्ड, प्रोजेक्टर आदि से पढ़ाई की सुविधा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक दुष्यंत मिश्र के मुताबिक वर्ष 2014 में जब उन्हें विद्यालय की कमान मिली तो छात्र संख्या 105 थी। विभाग से जहां नामांकन बढ़ाने का दबाव था वहीं अगल-बगल खुले तमाम कथित कान्वेंट व पब्लिक स्कूलों के आक्रामक प्रचार अभियान व लुभावने दावों के बीच अभिभावकों का भरोसा जीतना सबसे कठिन काम था। फिलहाल हमारी टीम व मैं खुद घर-घर गया। लोगों से एक बार भरोसा करने की गुजारिश की। आज हमारी छात्र संख्या 252 है।


Related

featured 4941888287564588563

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item