युवक का शव मिलने से सनसनी

जौनपुर। सिगरामऊ थाना क्षेत्र के  डेहुड़ा गांव में पीली नदी के किनारे गड्ढे में शनिवार की सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उसी गांव की अनुसूचित जाति बस्ती निवासी संजय कुमार (28) के रूप में हुई। उसे गांव का ही एक युवक बाइक से शुक्रवार की शाम घर से लिवा गया था। मृतक के स्वजनों ने हत्या किए जाने का अंदेशा जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
संजय की बाइक व चप्पल सुबह पीली नदी पुल के नीचे पड़ी मिली। किसी अनहोनी की आशंका से स्वजनों व ग्रामीणों ने तलाश शुरू की तो उसका शव पास में ही स्थित पीली नदी के किनारे गड्ढे में मिला। सिर के पिछले हिस्से में चोट थी। स्वजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को थाने ले आई। थाने पहुंचे मृतक के स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम की केवट बस्ती का एक युवक उसे अपने साथ बाइक से खुटहन चलने की बात कहकर घर से साथ लेकर गया था। रात में घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला।

Related

featured 7934327287886134702

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item