जनहित महाविद्यालय का मनाया गया वार्षिकोत्सव
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_836.html
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के महिमापुर अन्तर्गत गोमती नगर में स्थित जनहित संस्थान का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम हवन-पूजन हुआ जिसके बाद संस्थान की पत्रिका ’जनहित दर्पण’ का विमोचन हुआ। तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें श्रीकृष्ण-सुदामा सहित तमाम प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। तत्पश्चात् देशभक्ति गीत पर नृत्य एवं वीर जवानों के प्रशिक्षण की झांकि प्रस्तुति हुई जिसे देखकर लोग मंत्र-मुग्ध हो गये। राजन शुक्ला प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. पीएन सिंह कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि राज बहादुर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रहे। इस अवसर पर जनहित महाविद्यालय के प्राचार्य विजय मौर्य, बीएड विभाग के प्रवक्ता श्यामधनी यादव, बीटीसी विभाग के मुनीश यादव, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. विजय मौर्य ने किया। अन्त में संस्थान के प्रबन्धक एंव पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।