बेटियां सुरक्षित नहीं है, बलात्कार करके मार दी जा रही है : सत्यवीर सिंह

बहन बेटियों की सुरक्षा के नाम पर उत्तर प्रदेश में नहीं पूरे हिंदुस्तान में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई लेकिन ठीक उसके उलट आए दिन बहन बेटियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है ,उन को जलाकर मार दिया जा रहा है बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ के साथ सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक, मंत्री और सांसद के साथ-साथ उसके कार्यकर्ता भी आए दिन बेटियों के साथ बलात्कार करते हैं और उनको मार देते हैं। 
भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जूं तक नहीं रेंगता, आज बेटियां सुरक्षित नहीं है उनकी बलात्कार करके हत्या कर दी जा रही है योगी सरकार के मंत्री और संतरी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त हैं
अपराध चरम पर है ,भ्रष्टाचार चरम पर है आए दिन हत्या हो रही है नीचे से लेकर ऊपर तक मंत्री और संतरी पैसे कमाने में व्यस्त हैं जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है, दलितों पर अत्याचार हो रहा है इसको रोकने के बजाय हिंदुस्तान की सरकार नरेंद्र मोदी जी और योगी जी हिंदू और मुसलमान की राजनीति करने में व्यस्त हैं |
उक्त बातें यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने शाहगंज पड़ाव पर उन्नाव में बेटी को जलाकर मार दिए जाने के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करने के बाद कार्यकर्ताओं से कहा |
कांग्रेस पार्टी के युवा नेता गौरव सिंह सनी ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश की बेटियां सुरक्षित नहीं है मोदी की सरकार बनने के बाद बलात्कार और हत्या में इजाफा हुआ है वह इस बात का संदेश है कि योगी और मोदी की सरकार उस पर काबू कर पाने में निरंकुश  है|
पुतला दहन के समय युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद साजिद मानू, सृजन सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, सूरज सिंह, चंद्र प्रजापति ,कमल मलिक, साहिल सिंह, छोटू ,आशीष मौर्य ,मोहम्मद फजल, मोहम्मद आरिफ, रोहित यादव, शेखर मिश्रा, राजीव मिश्रा अनुज गुप्ता राजू गुप्ता जय मंगल यादव ,पवन पटेल सहित दर्ज़नो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Related

featured 134602015352056692

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item