जौनपुर। नेहरू इंटर कॉलेज पतहना के संस्थापक , प्रबंधक शोभनाथ सिंह का शनिवार की देर शाम निधन हो गया । स्व0 शोभनाथ साधन सहकारी समिति में निदेशक और एक बार जिला पंचायत सदस्य भी चुने गए थे । इनका निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार रविवार दिन में 11 बजे नगर के रामघाट पर होगा ।