जल बचाइये, क्योंकि जल ही जीवन हैः महफूज सिद्दीकी
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_684.html
जौनपुर। नगर के तिलकधारी महिला महाविद्यालय के बगल संचालित ब्रिलिएण्ट माइण्ड क्लासेज (बीएमसी) में रविवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संस्थान के संचालक महफूज सिद्दीकी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक मण्सोनी सिंह, डा. विशाखा सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्र, वसीम खान एवं अफ्सा तरन्नुम रहे। सभी ने प्रतियोगिता में11 टीमों का चयन किया। जल संरक्षण विषय पर बनायी गयी रंगोली में सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की। निर्णायक मण्डल के अनुसार ज्योति गुप्ता प्रथम, सुचिता शुक्ला द्वितीय एवं सोनी यादव की टीम तृतीय आयी। वहीं सबसे अच्छे रंग संयोजन के लिये अनीता यादव, बेस्ट फार्मेट के लिये ज्योति चौहान एवं बेस्ट थीम के लिये मुस्कान सोनी को नामित किया गया। तत्पश्चात् सभी अव्वल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात् संस्थान के संचालक श्री सिद्दीकी ने कहा कि रंगोली के माध्यम से जल संरक्षण पर बल दिया जाय। जल बचाओ, क्योंकि जल ही जीवन है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर उन्होंने प्रकाश डाला। कार्यक्रम की की अध्यक्षता वसीम खान एवं संचालन कृष्ण मुरारी मिश्रा ने किया।