कूंए में कूदकर दे दिया जान

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र पुरेवं बाजार के नजदीक रविवार की सुबह एक व्यक्ति ने कुएं में कूदकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन कर रही है। बताते हैं मोजरा गांव निवासी 45 वर्षीय साहब लाल विश्वकर्मा  पुरेवं बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाते थे। वहीं मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। बाजारवासियों का कहना है कि शनिवार की रात व रविवार की सुबह साहब लाल ने छककर शराब पी। नशे की हालत में घर पहुंचा तो किसी बात को लेकर उसका स्वजनों से विवाद हो गया। इसके बाद वह क्षुब्ध होकर घर से निकला और पुरेवं व केरांव गांव की सरहद पर झाड़ियों के मध्य स्थित कुएं में कूद गया। इसकी जानकारी लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गहरे और काफी पानी भरे कुएं से जेसीबी की मदद से कंटिया डालकर शव को निकलवाया। 

Related

featured 3642924015231148172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item