ताशु को प्रथम और स्वतंत्र को दूसरा स्थान

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहड़ा के रग्घूपुर स्थित शिवमूरत फार्मेसी कॉलेज के सौजन्य से रविवार को आयोजित टैलेंट हंट परीक्षा मे तहसील के एक दर्जन इण्टर कालेजो के 504 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगी परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को नकद धनराशि सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया।  शिवमूरत फार्मेसी कॉलेज परिसर में   सामान्य ज्ञान विज्ञान गणित अंग्रेजी तथा सामाजिक घटनाक्रमों से सम्बंधित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। केराकत थानगद्दी खर्गसेनपुर गड़खरा रतनूपुर चन्दवक बेहड़ा सहित एक दर्जन कालेजो के 12 वी कक्षा के 504 मेधावी इस परीक्षा में शामिल हुए। एक घण्टे के 50 अंको की इस टैलेंट हंट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जनता इण्टर कालेज रतनूपुर की ताशु जाय सवाल तथा स्वतंत्र शर्मा को पहला और दूसरा स्थान मिला। तीसरे स्थान पर भी इसी कालेज के क्रमशः अजीत यादव विशाल यादव तथा विशाल यादव रहे।  कैलाश सिंह ने प्रथम स्थान के लिए ताशु को ट्रॉफी सहित 5 हजार रुपये दूसरे स्थान पर आए स्वतंत्र शर्मा को ट्रॉफी सहित ढाई हजार रुपये और तृतीय मेधावियों अजित यादव और विशाल यादव द्वय को 1100-1100 रुपये सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।प्रतिभागी सभी छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कालेज के डायरेक्टर जिलेदार सिंह तथा संचालन प्रिंसिपल शैलेन्द्र सिंह ने किया। मुख्य रूप से अमित सिंह राहुल, दीपक, अतुल, रतन और योगेश सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Related

featured 6225981464112284421

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item