महालक्ष्मी ज्वेलर्स लूटकाण्ड के माल बरामदगी को लेकर एसपी से मिले व्यापारी

जौनपुर। बीते 31 अक्टूबर को नगर के कलेक्टेªट तिराहे के पास स्थित श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स से सरेराह हुई भीषण लूट के माल की बरामदगी को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल एवं सर्राफा एसोसिएशन का संयुक्त प्रतिनिधिमण्डल नवागत आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार से मिला। रविवार को आरक्षी अधीक्षक के आवास पर मिले व्यापारियों के दल में शामिल व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि घटना के लगभग लगभग सवा महीने हो गये। घटना के कुछ दिन बाद दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़कर बताया कि इन बदमाशों के अलावा इनके कुछ अन्य साथियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया। श्री जायसवाल ने कहा कि उस समय कुछ बरामदगी दिखाते हुये पुलिस ने घटना को पर्दाफाश कर दिया लेकिन लूटे गये पूरे माल की बरामदगी अभी तक नहीं हुई और न ही उस लूट में शामिल अन्य बदमाश ही पकड़े गये। उन्होंने आरक्षी अधीक्षक से मांग किया कि आधा दर्जन से अधिक बदमाशों द्वारा हुई लूट में शामिल अन्य लूटेरों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये माल की बरामदगी शीघ्र हो, अन्यथा जनपद का समस्त व्यापारी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। आरक्षी अधीक्षक से मिलने वाले व्यापारियों के प्रतिनिधियों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बरौतिया, अजीत सोनी, मधुसूदन बैंकर, अशोक साहू, दिनेश यादव, पीड़ित परिवार से सुरेश सेठ, गुड्डू सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

featured 1526294972845660224

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item