आप भाजपा या आर एस एस से जुडे है तो आपकी सारी हैवानियत माफ : ललई यादव

जौनपुर।  समाजवादी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निदेश पर उन्नाव पीडिता के आत्मा के शान्ति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें सपा नेताओ ने उन्नाव पीडिता की ये घटना ने मानवता को शर्मसार किया है । भाजपा सरकार मे  आये दिन महिलाओं के साथ बालात्कार की घटनाएँ बढ रही, वहीं जिस तरह व्यापारी के साथ लुट हत्या की घटना बढीं है जिससे आम जनता दहशत के माहौल मे जी रहा है आज जब लोग घर से बाहर निकलते है जब तक सुरक्षित वापस घर नहीं लौटते तबतक परिवार के लोग दहशत मे जिते है आज हमसमाजवादी पार्टी के लोग ये माग करते है कि उन्नाव पीडिता के परिवार को सरकार 50 लाख का आथिर्क मदद दी जाय और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय  ।
 वहीं विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई ने कहा जिस तरह भाजपा सरकार मे दलितों पिछडो के साथ   अत्याचार कर रही है उसके अत्याचार से महसूस हो रहा है दलित पिछड़े ये प्रदेश छोड़ के चले जायें उन्होंने ने कहा भाजपा के बालात्कार के आरोपी विधायक , सांसद आराम से जीवन जी रहे है अगर आप भाजपा आर एस एस से जुडे है तो आपकी सारी हैवानियत माफ है । जिस तरह प्रदेश मे लुट हत्या बालात्कार की धटना बढी है नैतिकता के आधार पर योगी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए । विधायक जगदीश सोनकर ने कहा सरकार के तानाशाही रवैया से महसूस हो रहा है की हम लोग अग्रेंजों की हुकूमत मे जी रहे है जहाँ बालात्कार पीडीता को जिन्दा जलाकर मार दिया जाता है बालात्कार पीडीता अपनी सिकायत करने पर उसे ही जेलखाने मे डाल दिया जाता है देश के आजादी के बाद पहली बार भाजपा सरकार मे आम जनता को अब ये महशूस हो रहा है अभी हम आजाद नहीं हुऐं है शोकसभा मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक ललंन प्रसाद यादव, श्रद्धा यादव राजनाथ यादव, शकील अहमद, श्याम बहादुर पाल,नि जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, डॉ लक्ष्मी कान्त यादव  समरबाहुदर यादव ईश्वर लाल यादव डॉ शमीम नन्दलाल यादव प्रभाकर मौर्या मजहर आसिफ राजेश यादव श्याम नरायण बिन्द, पूनम मौर्या बाबा यादव रवि राझा मिन्टू यादव,प्रिन्शू यादव।  जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया । 

Related

featured 1355789906397362142

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item