बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक ज्ञान भी दी जायः रमेश चन्द्र मिश्र

जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तियरा में शनिवार को निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम हुआ जहां स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्रदेव मिश्र रहे जहां अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक पेंशनर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव सिंह ने किया। इस मौके पर विधायक श्री मिश्र ने कहा कि कर्म ही पूजा है। बच्चों को सफाई, पौधरोपण करने, पालीथिन का प्रयोग न करने की शिक्षा दी जाय। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षक का पहला कर्तव्य अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर संघ के बदलापुर अध्यक्ष उमेश मिश्र, मंत्री राय साहब यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्द कुमार यादव, मंत्री कैलाश जी, उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, लाल बहादुर, सत्य नारायण, विनोद जी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तियरा के प्रधानाध्यापक विमल जी, रामकेश जी, प्रमोद जी, कमलदेव जी, विनय जी, ग्राम पंचायत तियरा के प्रधान राजेन्द्र जी, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राम सहाय पाण्डेय, प्रमोद मिश्र जी, विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, तेज बहादुर, विजय शंकर, श्यामले जी, प्राथमिक विद्यालय तियरा के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र जी सहित सैकड़ों शिक्षक आदि उपस्थित रहे। अन्त में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी जी ने समस्त आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

featured 1083222905516108069

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item