सरकार के विरोध में कांग्रेस ने फूका पुतला
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_503.html
जौनपुर। उन्नाव कांड के विरोध में उत्तर प्रदेश विधानसभा घेराव करने जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी एवं पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज एवं पूर्व प्रदेश सचिव राजेश सिंह के नेतृत्व में जौनपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा सरकार के विरोध स्वरूप का जोगियापुर चैराहे पर पुतला फूंका गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने कहा कि उन्नाव में 80 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हो चुकी हैं उसमें सफेदपोश से लेकर के तमाम ऐसी गंदी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं जिससे आज बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और उत्तर प्रदेश राजधानी से सटा हुआ जनपद होने के नाते उत्तर प्रदेश की सरकार की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बनती है । अब इस सरकार में नैतिकता नाम की कोई जगह बची नहीं है । हम उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करते हैं । अगर वह बेटियों को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है । इस मौके पर राकेश सिंह डब्बू ,आजम जैदी,नीरज राय,ज्ञानेश सिंह,बब्बी खान, निसार इलाही,राजकुमार गुप्ता, प्रवीण सिंह पिंटू,गुलाब सिंह, मुकेश श्रीवास्तव,धर्मेंद्र निषाद,अवनीश,शैलेंद्र सिंह राजू, इकबाल भाई, विशाल सिंह हुकुम,मुफ्ती हाशिम,बेलाल नदीम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।