पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_439.html
जौनपुर। चंदवक थाना पुलिस ने विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पति समेत पांच ससुरालीजन के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी हरि प्रसाद कन्नौजिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर के मुताबिक हरि प्रसाद की पुत्री सीमा देवी की शादी करीब 20 साल पूर्व चंदवक थाना के अइलियां गांव निवासी विनोद कन्नौजिया के साथ हुई थी। गत 22 नवंबर को साले की शादी में शामिल होने विनोद सपरिवार आया था। बरात लौटने के बाद नाराज होकर सीमा को मायके में ही छोड़कर चला गया। विनोद के फोन कर कहने पर सीमा को 27 नवंबर को उसकी ससुराल पहुंचा दिया गया। अगले दिन 28 नवंबर को सीमा की मौत हो गई। तहरीर में आशंका जताई कि ससुरालीजन ने सीमा की हत्या कर दी या फिर उनकी प्रताड़ना से आजिज आकर सीमा ने आत्महत्या कर ली। तहरीर में नामजद पति विनोद के अलावा चार अन्य आरोपितों बबलू, कलावती, इंदिरा व रंजना देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।