दिव्यांग बच्चों का रंगारंगा कार्यक्रम सराहा गया
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_389.html
जौनपुर। दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को देखने से ऐसा लगा कि अगर इन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो यह सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं। इनको अगर सही प्रशिक्षण दिया जाय तो ये आगे चलकर अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। इनको शारीरिक तथा मानसिक रूप से सशक्त बनाने की आवश्यकता है। इनकी दिव्यांगता से सम्बन्धित विशेष उपकरण, आडियो, वीडियो प्रोजेक्टर आदि संसाधनों की कोई कमी नहीं है। विद्यालय को अपनी आवश्यकतानुसार जो भी जरूरत है उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त बातें रचना विशेष विद्यालय में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द्र यादव ने कही। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहाकि इनकी प्रतिभा को देखने से ये नहीं लगता कि ये किसी भी प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित हैं। इनको सही मार्गदर्शन की जरूरत है। लायन्स क्लब जौनपुर सूरज की ममता खत्री, रेखा मौर्या, संतोष साहू बच्चा, सुशील कुमार स्वामी, सतीश मौर्य, सूरज साहू आदि ने सभी प्रतिभागियों में पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बड़े कदम फाउण्डेशन की प्रबन्धक रूचि टण्डन, सचिव शिवांगी यादव ने बच्चों में लंच पैकेट तथा मिष्ठान वितरित किया। मूक बघिर, मानसिक मंद तथा दृष्टि बाधित बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंच का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता नितेश कुमार सिंह ने किया। आभार विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने व्यक्त किया। पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर, श्याम मोहन अग्रवाल, रवी टण्डन, सूर्य कुमार मिश्रा, अरविन्द अग्रहरि, राधा सिंह, अंजू पाठक, रामपूजन शर्मा उपस्थिति रहे।