छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को पीटा

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात अनुसूचित जाति की युवती के साथ उसी गांव का एक युवक छेड़खानी करने लगा। प्रतिरोध करने पर उसने युवती को पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गया। पीड़िता घर से कुछ दूरी पर नहर किनारे शौच के लिए गई थी। वहीं घात लगाए मौजूद गांव का ही एक युवक छेड़खानी करने लगा। प्रतिरोध करने पर उसने युवती को पीटकर घायल कर दिया। युवती के शोर मचाने पर वह भाग गया। घायल अवस्था में युवती ने घर पहुंचकर स्वजनों को आपबीती बताई। स्वजनों ने थाने में अंतिम गुप्ता नामक आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर दी।   थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित अंतिम गुप्ता के विरुद्ध छेड़खानी, मारने-पीटने व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपित की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

Related

featured 2261809977588983260

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item