अन्तरमहाविद्यालय चयन में आदर्श फेसिंग एकेडमी का शानदार प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_364.html
जौनपुर। नगर के राज कालेज के मैदान पर आयोजित अन्तर महाविद्यालयीय तलवारबाजी चयन प्रक्रिया में आदर्श फेसिंग एकेडमी का शानदार प्रदर्शन रहा। इस दौरान तीन श्रेणी में कुल 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसकी जानकारी प्रशिक्षक/सचिव लालजी निषाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के फायल वर्ग में राहुल निषाद बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर डिग्री कालेज तृतीय, दिवाकर निषाद रामकिशुन महाविद्यालय द्वितीय, सुमित गुप्ता शिया डिग्री कालेज तृतीय आये। इसी तरह सैबर वर्ग में विजयकांत सेठ टीडी डिग्री कालेज प्रथम, चन्द्रचूर्ण नारायण शिया डिग्री कालेज द्वितीय, लोकेश निषाद बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर डिग्री कालेज तृतीय आये। वहीं इपी वर्ग में योगेश निषाद टीडी डिग्री कालेज प्रथम, अजीत निषाद राम किशुन महाविद्यालय तृतीय आये। चयन प्रक्रिया में उपरोक्त खिलाड़ियों के चयन होने पर अध्यक्ष रामजी जायसवाल ने खुशी जताते हुये कहा कि ये खिलाड़ी आगे की प्रतियोगिताओं में अपना परचम जरूर लहरायेंगे। इसके साथ ही जौनपुर एकेडमी सहित पूरे जनपद का नाम देश के पटल पर रखकर उसका मस्तक ऊंचा करेंगे।