विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर तमाम हस्तियां की गयीं सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_325.html
जौनपुर। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के विकास हेतु सरकार कृत संकल्पित है। ऐसे विद्यालयों के सर्वांगीण विकास हेतु हमारी सरकार ने कमर कस लिया है। उक्त बातें अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय जपटापुर के 5वें वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कही। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बांके लाल सोनकर ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस विद्यालय ने पूरे जनपद में नाम किया है। तत्पश्चात् 60 वर्ष से अधिक के 205 वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्रम् भेंट करके सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद के 40 उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित करने के अलावा 11 सेवानिवृत्त शिक्षकों को अभिनन्दन पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीराम यादव एवं संचालन प्रधानाध्यापक डा. सभाजीत यादव ने किया तथा स्वागत भाषण खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव यादव ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान डा. मदन लाल यादव, राजमन यादव, मनोज यादव, अखिलेश कुमार, राघवेन्द्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।