शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी पेंशन को बहाल किया जायः मनीष सिंह

जौनपुर। यूटेक पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शनिवार को शिक्षक नेता रामाशीष सिंह की पुण्यतिथि पर जनपद ईकाई के संयोजक डा. मनीष सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सूबे के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गयी कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये 7 दिसम्बर 2016 को विधानसभा के सामने शान्तिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों एंव कर्मचारियों पर पुलिस द्वारा की गयी लाठीचार्ज में राम आशीष सिंह की मौत हो गयी थी जहां सैकड़ों साथी घायल भी हो गये थे। मुख्यमंत्री से आशा है कि उक्त लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मृतक साथी के परिजन को 1 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाय। साथ ही शिक्षकों व कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये यथाशीघ्र बहाल किया जाय। जिला संयोजक मनीष सिंह के नेतृत्व में प्रशासन से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल डा. हेमंत सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, डा. निर्भय सिंह, अमर बहादुर यादव, रामलाल पाल, अजय मौर्य, दीप प्रकाश मौर्य, तेज बहादुर, शिवहरि सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अखिलेश यादव, लालमणि पाल, नवीन सिंह, राहुल सिंह सहित तमाम शिक्षक शामिल रहे।

Related

featured 7185569554998771612

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item