रिश्तेदारी में आए कबूतरबाजी की जमकर हुई पिटाई

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव में शनिवार को रिश्तेदारी में आए कबूतरबाजी के आरोपित की एक ही परिवार के तीन युवकों ने जमकर पिटाई करने के बाद बैठा लिया। पंचायत में लिए गए 85 हजार रुपये एक महीने के भीतर लौटाने का वादा करने पर आरोपित मुक्त हो सका।  
केराकत कोतवाली क्षेत्र निवासी ओमान में किसी कंपनी में कार्य करने वाला तीन महीने पहले कबूलपुर में अपनी ननिहाल आया था। आरोप है कि उसी समय रिश्ते में मामा लगने वाले व्यक्ति के परिवार के तीन युवकों को उसने अच्छी कमाई का प्रलोभन देते हुए ओमान चलने को प्रेरित किया। तीनों से वीजा आदि पर आने वाले खर्च के लिए 85 हजार रुपये ले लिये। तीनों जब भी वीजा की बात करते तो वह टालमटोल करने लगता था। शनिवार को आरोपित अपनी मां के साथ किसी कार्य से कबूलपुर गांव आया तो कथित तौर पर ठगी के शिकार तीनों युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। तीनों युवकों ने उसकी पिटाई करते हुए पकड़कर बैठा लिया। रिश्तेदारों व गांव के कुछ लोगों के बीच-बचाव पर हुई पंचायत में आरोपित ने एक महीने में रुपये वापस कर देने का वादा किया। इस पर उसे छोड़ दिया गया। मामला फिलहाल पुलिस तक नहीं पहुंचा है।

Related

news 7062857832890260191

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item