शिविर लगाकर बांटा गया योजनाओं का स्वीकृत प्रमाण पत्र
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_167.html
जौनपुर। राज्य सरकार द्वारा संचालित चलो गांव की ओर योजना के अन्तर्गत महाराजगंज क्षेत्र के ब्लाक सभागार में रविवार को कार्यक्रम किया गया जहां तमाम लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बदलापुर अंजनी सिंह ने मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व शौचालय बनवाने हेतु स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी महाराजगंज लालव्रत यादव, सहायक विकास अधिकारी सीपी सिंह, एडीओ कोआपरेटिव संजय राजभर, राजस्व निरीक्षक विन्ध्यवासिनी चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी विजयभान यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी पुरूषोत्तम यादव, ग्राम विकास अधिकारी आकाश सिंह, लवकुश सिंह, राम आसरे, ग्राम प्रधान करूणेश शर्मा, राजमणि प्रधान, निजाम अली, छेदी लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।