डा. सूर्याबालि को अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर गोंड समाज गदगद
https://www.shirazehind.com/2019/12/blog-post_103.html
जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की जनपद शाखा की बैठक नगर के शाही पुल के बगल एवं गोमती नदी के तट पर स्थित गोपी घाट पर की गयी। इस मौके शाहगंज तहसील क्षेत्र के बिरैली निवासी एवं एम्स भोपाल के प्रभारी प्रो. डा. सूर्याबालि धुर्वे को गत दिवस नई दिल्ली में आयोजित 15वीं अन्तर्राष्ट्रीय टेली हेल्थ कांफ्रेंस में टेली मेडिसिन ऑफ इण्डिया के फेलोशिप से सम्मानित किये जाने पर खुशी जतायी गयी। साथ ही बताया गया कि इसके पहले भी डा. सूर्याबालि कई अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। तत्पश्चात् सभी ने एक स्वर में कहा कि डा. सूर्याबालि के इस सम्मान से जनपद सहित पूरे देश का गोंड समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसी क्रम में जिला कार्यकारिणी गठन हुआ जहां हुई घोषणा के अनुसार जगदीश गोंड को जिलाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा सत्य प्रकाश गोंड उपाध्यक्ष, महेश उपाध्याय, डा. विजय प्रकाश कोषाध्यक्ष, रविन्द्र गोंड उप कोषाध्यक्ष, हेमंत गोंड कोष निरीक्षक बनाये गये। इस पर उपस्थित सभी लोगों ने नये पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी/अध्यक्ष जनार्दन गोंड के अलावा इन्द्रजीत गोंड, महाजीत गोंड, अम्बिका गोंड, ओम प्रकाश गोंड, सूबेदार गोंड, जयशंकर गोंड, फिरतू गोंड, लहुरी गोंड, अंशू गोंड सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।