आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण एवं कार्यशाला 15 दिसम्बर को
https://www.shirazehind.com/2019/12/15.html
जौनपुर। सेवा भारती समिति एवं अकिंचन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आरोग्य रक्षक प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो आगामी 15 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक चलेगा। जिला मुख्यालय से सटे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित कार्यशाला के मुख्य वक्ता सोहन लाल सह प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रान्त हैं। मुख्य अतिथि प्रतिभा जयेश ठाकुर राष्ट्रीय महासचिव श्रीराम जन्मभूमि निर्माण न्यास अयोध्या हैं जहां अध्यक्षता रवि प्रकाश पाण्डेय करेंगे। इस आशय की जानकारी सर्व व्यवस्था प्रमुख एवं अकिंचन फाउण्डेशन के चेयरमैन डा. अमरनाथ पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं कार्यक्रम संयोजक डा. संजय पाण्डेय ने समस्त सम्बन्धित लोगों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।