नकल विहीन परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता : DIOS

जौनपुर। नगर के रजा डीएम शिया इंटर कालेज सभागार में बुधवार को प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची अपलोड कर दी गई है। जांच में सीसी टीवी कैमरा, राउटर व हाईस्पीड व्यवस्था नहीं मिली तो परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया जाएगा।
डीआइओएस ने कहा कि निष्पक्ष व नकल विहीन परीक्षा कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। हरहाल में 20 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, ब्राडबैंड, राउटर व हाई स्पीड की व्यवस्था नहीं हुई तो संबंधित परीक्षा केंद्र किसी भी हाल में नहीं रह पाएंगे। जहां एक्टिव मोड में सभी मशीनें रहेंगी वहीं परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। कहा कि परीक्षा केंद्र मानक को पूरा करके मेरे कार्यालय पर सात दिनों के अंदर सूचना दें।
डा. मिश्र ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की जांच हेतु प्रत्येक तहसीलों में प्रभारी बनाए गए हैं जो परीक्षा केंद्रों पर जाकर जांच करके आख्या प्रस्तुत करेंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र सूची में अगर किसी को आपत्ति हो तो वे लोग 17 नवंबर तक आनलाइन या आफलाइन आपत्ति मेरे कार्यालय में हरहाल दे दें। निश्चित समय के बाद किसी का भी प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं होगा।
परीक्षा सूची में आवंटित छात्र संख्या पर भी किसी को आपत्ति हो तो उसको भी अवगत करा दें। जिससे खामियों को दूर किया जा सके। बताया कि मुख्यालय पर भी स्क्रीन लगाकर मानीटरिग होगी। इसके साथ ही संभव हुआ तो डीआइओएस कार्यालय व एनआइसी पर भी मानीटर लगाकर परीक्षा केंद्रों की निगरानी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड परीक्षा नौ से 21 दिसंबर के बीच निर्धारित तिथि व समय सारिणी के अनुसार सुचितापूर्ण कराई जाएगी।


Related

news 8182537863829936461

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item