गिनीज बुक आफ बर्ल्ड रिकार्डधारी पर्वतारोही दल पहुंचा जौनपुर

जौनपुर। सामाजिक कार्यों से लेकर जन जागरूकता अभियान में निकले विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एवरेस्ट पर फतह करने वाले पर्वतारोही दल ने सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण, पौधारोपण, वन्यजीव संरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने निकले दल द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के जौनपुर के स्टाफ सहित  सैकड़ों लोगों को सड़क सुरक्षा और पर्यावरण के बारे में बताया। दल के मुखिया ने बताया कि 11 देश की 3 लाख 91 हजार कि0मी0 की पैदल यात्रा कर चुके है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में यात्रा के बाद चेन्नई से पानी की जहाज से साउथ कोरिया दल जायेगा। अभी तक यू0पी0 के 36 जिलों की यात्रा हो चुकी है। यहां से अगला पड़ाव बनारस है।
     दल के मुखिया ने बताया कि 1980 से यह जागरूकता अभियान चल रहा है। इस दौरान परिवहन विभाग में एअरटीओ उदयबीर सिंह, आरआई अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सहायक व कर्मचारी नेता राकेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक जयसिंह, सहित सभी कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और पर्वतारोही दल का माल्यार्पण और स्मृतचिन्ह देकरर परिवहन विभाग उनका सम्मान किया गया। दल के सदस्य गोविन्दा ने वाहन चालको एवरेस्ट की चढ़ाई में नियमों के पालन का महत्व समझाया।

Related

news 1590980002325166550

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item