जनपदस्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_990.html
जौनपुर। प्रबंध
समिति का सहयोग लेकर ही विद्यालयों में शिक्षा की उच्चतम गुणवत्ता व
अवस्थापना सुविधाएं स्थापित की जा सकती हैं जो शासन की प्राथमिकता भी है।
इसके लिये समुदाय की भागीदारी से जहां सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत
नामांकन ठहराव व अच्छी शिक्षा के उच्च मानक प्राप्त किये जा सकते हैं, वहीं
सरकारी तंत्र पर समुदाय का भरोसा भी प्राप्त किया जा सकता है। उक्त बातें
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने विद्यालय प्रबंध
समिति के जनपद स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में जनपद के समस्त
विकास खण्डों से आये ब्लाक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को सम्बोधित करते हुये
कही। इसी क्रम में आशीष श्रीवास्तव प्रभारी समन्वयक सामुदायिक सहभागिता
सर्वशिक्षा अभियान ने कहा कि ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण में इस बार विद्यालय
के प्रधानाध्यापकों के साथ एसएमसी अध्यक्षों को भी संयुक्त रूप से
प्रशिक्षित किया जायेगा। राज्य स्तर पर प्रबंध समिति का प्रशिक्षण प्राप्त
कर लौटे मास्टर ट्रेनर अश्वनी सिंह एवं डा. उषा सिंह ने प्रतिभागियों को
एसएमसी गठन, विद्यालय विकास योजना, निःशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार, एसएमसी
के वित्तीय अधिकारी, सोशल आडिट, जन पहल रेडियो कार्यक्रम, उनके कर्तव्य एवं
दायित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये विद्यालयों में इसे लागू करने की
अपील किया। इस अवसर पर राजेश उपाध्याय, सुनील सिंह, सतीश पाठक, सत्य
प्रकाश पाण्डेय, रानी, अर्चना, नीतू सिंह, मंजूलता यादव, प्रशान्त पाण्डेय
सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।