दहेज हत्या में दम्पत्ति गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_984.html
जौनपुर। थाना रामपुर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या व दहेज प्रताड़ना के मुकदमे में वांछित चल रहे दम्पत्ति अभियुक्तों को गिरफ्तार लिया। पुलिस विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना रामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 498ए 304बी 506 भादवि व = डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण् मोहनलाल पुत्र रामसुन्दर जड़ावती देवी पत्नी मोहनलाल निवासी बनीडीह थाना रामपुर को गिरफ्तार किया।