बदमाशों ने असलहे के बल पर चेन व दस हजार रुपये लूटा
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_959.html
जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव के पास सोमवार की शाम बाइक
सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर दंपती से सोने की चेन व दस हजार रुपये लूट
लिए। प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने पति के सिर पर तमंचे के बट से वार कर
लहूलुहान कर दिया। देर रात लिखित सूचना दिए जाने पर पुलिस छानबीन में जुटी
हुई है।
पंवारा थाना क्षेत्र के रामपुर हरगिर गांव निवासी राम सजीवन यादव अपनी पत्नी शैल कुमारी के साथ बाइक से सुजानगंज स्थित श्री गौरी शंकर धाम दर्शन-पूजन करने गए थे। वापस लौटते समय सायंकाल मधुपुर गांव के पास पहुंचे तो घात लगाकर पीछा कर रहे दो मोटर साइकिल पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने सुनसान स्थल पर ओवरटेक कर दंपती को रोक लिया। असलहा सटाकर दंपती को आतंकित कर 13 ग्राम वजनी सोने की चेन व दस हजार रुपये लूट लिए। प्रतिरोध करने पर राम सजीवन के सिर पर तमंचे की बट से प्रहार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे सुजानगंज की तरफ भाग गए। बुरी तरह से सहम गए पति-पत्नी घर चले गए। उपचार कराने के बाद स्वजनों संग देर रात थाने में जाकर राम सजीवन यादव ने लिखित सूचना दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
पंवारा थाना क्षेत्र के रामपुर हरगिर गांव निवासी राम सजीवन यादव अपनी पत्नी शैल कुमारी के साथ बाइक से सुजानगंज स्थित श्री गौरी शंकर धाम दर्शन-पूजन करने गए थे। वापस लौटते समय सायंकाल मधुपुर गांव के पास पहुंचे तो घात लगाकर पीछा कर रहे दो मोटर साइकिल पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने सुनसान स्थल पर ओवरटेक कर दंपती को रोक लिया। असलहा सटाकर दंपती को आतंकित कर 13 ग्राम वजनी सोने की चेन व दस हजार रुपये लूट लिए। प्रतिरोध करने पर राम सजीवन के सिर पर तमंचे की बट से प्रहार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे सुजानगंज की तरफ भाग गए। बुरी तरह से सहम गए पति-पत्नी घर चले गए। उपचार कराने के बाद स्वजनों संग देर रात थाने में जाकर राम सजीवन यादव ने लिखित सूचना दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।