कछौरा में केदारनाथ एवं बद्रीनाथ का विशाल भण्डारा आयोजित
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_954.html
जौनपुर।
बदलापुर क्षेत्र के कछौरा गांव में भगवान केदारनाथ एवं बाबा बद्रीनाथ का
विशाल भण्डारा किया गया जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान
कलाकारों ने तमाम कार्यक्रमों की प्रस्तुति जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
उक्त कार्यक्रम मुम्बई में रहने वाले जौनपुर के समाजसेवी प्यारे लाल
प्रजापति ने किया जहां तमाम लोगों ने प्रजापति समाज के विकास एवं एकता पर
प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रजापति हीरा लाल आजाद, भागीदारी आन्दोलन मंच के
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन लाल प्रजापति, जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति, डा.
ब्रह्मदेव प्रजापति, कमला शंकर एडवोकेट, डा. सुबाष, रामलवट, श्रीनाथ,
बसंत, मिठाई लाल, रवि प्रजापति, दयाकांत, सभाजीत, इन्द्रजीत, सुनील, बाबू
राम, महावीर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक श्री
प्रजापति ने सभी के प्रति आभार जताया।