पीएचडी संघर्ष मोर्चा ने सौपा उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_95.html
जौनपुर। बदलापुर महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर जनपद आये सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पीएचडी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
गौरतलब हो
कि वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्विद्यालय के शोध प्रवेश परीक्षा परिणाम
में हुई भारी अनियमितता को लेकर पीएचडी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों द्वारा
नायाब तरीको को अपनाकर लगातार विगत महीनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। आज
इसी क्रम में पीएचडी संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों द्वारा उप
मुख्यमंत्री केशव मौर्य को ज्ञापन सौप कर न्याय की मांग की है।
मांगपत्र में प्रमुख रूप से कहा गया है कि शासन स्तर से जांच कमेटी गठित
कराकर वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्विद्यालय सत्र 2019 के शोध प्रवेश
परीक्षा परिणाम में हुई धांधली व विश्विद्यालय की भविष्य निधि हेतु जमा
सावधि 5 अरब 25 करोड़ के गबन की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। पत्रक लेकर
उपमुख्यमंत्री जी ने जल्द ही कार्यवाही की बात कही है।
ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से पीएचडी संघर्ष मोर्चा
के प्रतिनिधिवकर्ता दिव्यप्रकाश सिंह, सपा नेता अतुल सिंह, कांग्रेसी नेता व
अधिवक्ता विकास तिवारी, शशांक मिश्र, अमित श्रीवास्तव, नीरज यादव, अरुण,
चंद्रजीत, संजय सोनकर, रुद्रेश त्रिपाठी समेत प्रतिनिधिमंडल सदस्य मौजूद
रहे।