थाना समाधान दिवस पर रोस्टर जारी

जौनपुर  । जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार सिंह द्वारा दिनांक 16 नवम्बर  को थाना समाधान दिवस का रोस्टर जारी किया गया है जिसमें सदर तहसील के थाना कोतवाली में तहसीलदार सदर, लाइन बाजार में नायब तहसीलदार सदर, जफराबाद में नगर मजिस्ट्रेट, बक्शा में संबंधित राजस्व निरीक्षक, सरायख्वाजा में उप जिलाधिकारी सदर तथा थाना सिकरारा में संबंधित राजस्व निरीक्षक प्रभाग करेगे। इसी प्रकार तहसील शाहगंज के थाना शाहगंज में संबंधित राजस्व निरीक्षक, खेतासराय में नायब तहसीलदार शाहगंज, खुटहन में तहसीलदार शाहगंज तथा थाना सरपतहां में उप जिलाधिकारी शाहगंज प्रतिभाग करेगे। तहसील केराकत के थाना केराकत में अपर जिलाधिकारी वि0एवंरा0, चन्दवक में उप जिलाधिकारी केराकत, जलालपुर में तहसीलदार केराकत तथा थाना गौराबादशाहपुर में संवंधित राजस्व निरीक्षक केराकत प्रतिभाग करेगे।तहसील मडियाहॅू के थाना मडियाहॅू में उप जिलाधिकारी मडियाहॅू, नेवढिया में तहसीलदार मडियाहॅू, रामपुर में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व, बरसठी में नायब तहसीलदार मडियाहूॅ तथा थाना सुरेरी में संबंधित राजस्व निरीक्षक प्रतिभाग करेगे। तहसील मछलीशहर के थाना मछलीशहर में उप जिलाधिकारी मछलीशहर, पवांरा में नायब तहसीलदार मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर में तहसीलदार मछलीशहर, मीरगंज में संबंधित राजस्व निरीक्षक तथा थाना सुजानगंज में उप जिलाधिकारी बदलापुर प्रतिभाग करेगे।इसी प्रकार बदलापुर तहसील के थाना बदलापुर में संबंधित राजस्व निरीक्षक, सिंगरामऊ में तहसीलदार बदलापुर तथा थाना महराजगंज में नायब तहसीलदार बदलापुर प्रतिभाग करेगे। जिला मजिस्टेªट ने निर्देशित किया है कि उपरोक्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, सभी थानों पर उपस्थित रहकर भूमि विवादों की दिनांक 16 नवम्बर  को सुनवाई करेगे तथा प्राप्त शिकायतों का समाधान करायेगे। आवश्यकतानुसार थाना स्तर पर समसया न हल होने पर राजस्वध्पुलिस की टीम तत्काल गांव भेजी जायेगी जो मौके पर स्थल निरीक्षण करके दोनो पक्षों को सुनकर समस्या हल करायेगी। समाधान दिवस पर प्रभावी ढंग से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायेगा। थाने के थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक, सिपाही व लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं नगरपालिका नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी भी उपस्थित रहेगे। सायं को समाधान दिवस में आयी शिकायतों व उनके निस्तारण की समीक्षा  की जायेगी। 

Related

news 4967314423738405252

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item