लूट कांड के सूत्रधार की भी तलाश कर रही है पुलिस
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_94.html
जौनपुर। ज्वेलर्स की शो रूम में हुई एक करोड़ से अधिक की डकैती की
वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के साथ ही पुलिस उनके सूत्रधार की भी
तलाश कर रही है। पुलिस प्रतिष्ठान के कर्मचारियों व कुछ व्यावसायिक
प्रतिद्वंद्वियों पर भी पैनी नजर रखे हुए है। वारदात के तीसरे दिन शनिवार
को सुराग की तलाश में सीओ सिटी ने मातहतों संग प्रतिष्ठान मालिक के घर
पहुंचकर आधे घंटे गहन पूछताछ की।
सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय व थानाध्यक्ष लाइन बाजार संजीव मिश्र के साथ प्रतिष्ठान के मालिक सुरेश सेठ के गूलरघाट (बदलापुर पड़ाव) स्थित आवास पर पहुंचे। पूछताछ में सुरेश सेठ ने साफ कहा कि उनकी किसी से भी कारोबारी प्रतिद्वंद्विता संबंधी रंजिश नहीं है। करीब डेढ़ साल पहले एक ग्राहक से कहासुनी जरूर हुई थी और उसने देख लेने की धमकी दी थी लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह घटना उससे जुड़ी है। सुरेश सेठ ने कहा सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव निवासी अनिल यादव लगभग ढाई साल और मियांपुर निवासी अजय कन्नौजिया करीब डेढ़ साल से उनके प्रतिष्ठान पर बतौर कर्मचारी कार्यरत हैं। प्रयागराज का मूल निवासी शहर के सिपाह मोहल्ले में करीब दो दशक से अपनी ससुराल में रहने वाला जावेद अख्तर प्रतिष्ठान पर कारीगर के तौर पर आता-जाता है।
सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय व थानाध्यक्ष लाइन बाजार संजीव मिश्र के साथ प्रतिष्ठान के मालिक सुरेश सेठ के गूलरघाट (बदलापुर पड़ाव) स्थित आवास पर पहुंचे। पूछताछ में सुरेश सेठ ने साफ कहा कि उनकी किसी से भी कारोबारी प्रतिद्वंद्विता संबंधी रंजिश नहीं है। करीब डेढ़ साल पहले एक ग्राहक से कहासुनी जरूर हुई थी और उसने देख लेने की धमकी दी थी लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह घटना उससे जुड़ी है। सुरेश सेठ ने कहा सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव निवासी अनिल यादव लगभग ढाई साल और मियांपुर निवासी अजय कन्नौजिया करीब डेढ़ साल से उनके प्रतिष्ठान पर बतौर कर्मचारी कार्यरत हैं। प्रयागराज का मूल निवासी शहर के सिपाह मोहल्ले में करीब दो दशक से अपनी ससुराल में रहने वाला जावेद अख्तर प्रतिष्ठान पर कारीगर के तौर पर आता-जाता है।