मालगाड़ी पटरी से उतरी, बढ़ी परेशानी
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_936.html
जौनपुर। जौनपुर से वाराणसी एवं
अयोध्या होते हुये लखनऊ जाने वाला रेलमार्ग सोमवार को कुछ समय के लिये
बाधित हो गया। इसके चलते उक्त मार्गों की तरफ जाने वाले यात्रियों को
परेशानी हुई। हालांकि बाद में आवागमन बहाल हो गया। पता चला कि वाराणसी
कैण्ट के आउटर पर स्थित केबिन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतरी गयी थी।
बताया गया कि सोमवार को सुबह एक मालगाड़ी उक्त आउटर के पास स्थित सीडीओ
केबिन के पास पटरी से नीचे उतर गयी। इसके चलते वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग बाधित
हो गया। जानकारी होने पर मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन से क्रेन मंगवाकर पटरी
को खाली करवाते हुये दुरूस्त कराया गया। इसके बाद सभी मार्गों के टेªनों का
आवागमन बहाल हो गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार उक्त हादसे में मालगाड़ी का
गार्ड घायल हो गया है।