कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर दंगल कमेटी ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_926.html
जौनपुर। दंगल कमेटी
की बैठक अध्यक्ष राजेश यादव के सेवईनाला स्थित आवास पर हुई जहां 12 नवम्बर
को सेवईनाला अखाड़ा पर होने वाले पूर्वांचल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की
तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी। इस अवसर पर लालजी पहलवान, राममूर्ति यादव,
डा. ब्रजेश यदुवंशी, कृष्ण कुमार यादव, रामहित यादव, विनोद यादव, शशिकान्त
यादव, तेज बहादुर यादव, लाले पाल, शिवशंकर साहनी, बाबा मौर्य, संजय यादव,
प्रवीण सेठ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।