हज जाने के लिए करें आवेदन

जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्यण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि हज  हेतु जिला स्तर हज यात्रियों की सुविधा हेतु हज ई सुविधा केन्द्र हज फैसिलेटर सेन्टर स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।   हज यात्रियों की सुविधा हेतु जनपद के ई-सुविधा केन्द्र हज फैसिलेटर सेन्टर मदरसा जामिया मोमिना लिल बनात सिपाह जौनपुर को नामित किया गया है जिसके नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य अतिया कुदसी- प्रधानाचार्य राशिद कमाल   है। अनुदानित मदरसों में हज ई सुविधा केन्द्र हज फैसिलेटर सेन्टर स्थापित किया जाता है।  उन्होंने हज यात्रा  पर जाने वाले  आवेदको से अनुरोध है कि उक्त निर्देशानुसार  अपना आवेदन करना सुनिश्चित करें। यदि आवेदन करते समय कोई कठिनाई होती है तो जनपद स्तर पर स्थापित हज ई सुविधा केन्द्र हज फैसिलेटर सेन्टर मदरसा जामिया मोमिना लिल बनात सिपाह  से तथा हज प्रशिक्षक शाह मोहम्मद तारिक से मिल सकते हैं।

Related

news 1867464977307791786

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item