छिनैती की झूठी खबर देने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_912.html
जौनपुर।
छिनैती की झूठी खबर देने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज
कर दिया। यह मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के दिलशादपुर की है जहां
प्रेमचन्द्र और रामदेव ने बीते 8 नवम्बर को डायल 100 पर सूचना दिया कि
क्षेत्र के भटौली निवासी जयसिंह सहित उनके पुत्र रिशु ने भटौली हिलाली नहर
के पास मेरा 1 किलो चांदी एवं 24 ग्राम सोना छीन लिया। इस खबर से लोगों में
भय के साथ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस पर तेजी बाजार चौकी प्रभारी
मामले की छानबीन की तो मामला झूठा पाया गया। इस पर थाना पुलिस ने छिनैती की
झूठी खबर देने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ झूठी रिपोर्ट देने के चलते
विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।