योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_88.html
जौनपुर।आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्य
राजेश अस्थाना के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर योगी सरकार के खिलाफ विरोध
प्रदर्शन करते हुए ,जिलाधिकारी द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और
महालक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां हुई लूट का जल्द से जल्द खुलासा करने और
अपराधियों को जेल में डालने की मांग की तथा कानून व्यवस्था को दुरुस्त कर
आम जनमानस को सुरक्षा प्रदान करने की भी प्रदेश सरकार से अपील की। इस अवसर
पर राजेश अस्थाना ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में खुले आम अपराधी घूम
रहे है,और खुलेआम व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है,जौनपुर में जिस तरह
लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में घुस कर एस पी आफिस के पीछे दिन दहाड़े
गोलियां चला कर दहसत फैलाते हुए दुकान के मालिक को पिस्टल के मुठिया से
घायल कर करोड़ो के आभूषण लूट लिए गए यह बहित ही दुर्भाग्य पूर्ण घटना है,ऐसा
लगता है कि पूरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज हो गया है, अपराधियों पर लगाम
लगानें में योगी सरकार पूरी तरह से विफल रही है।ऐसी सरकार को मानवता के नाम
पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।जब से यह योगी सरकार आई है तब से उत्तर
प्रदेश को अपराध प्रदेश बना कर रख दिया है अगर इस लूट का खुलासा जल्द से
जल्द नही हुआ तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर कर जन आंदोलन करने को बाध्य
होगी। सोम कुमार वर्मा ने कहा कि यह योगी सरकार मठ चलाने का काम अच्छा कर
लेती है,इनको मठ ही चलाना चाहिए था,लेकिन यह लोग सत्ता की लालच में ही
उत्तर प्रदेश को संभाल रहे है,जब से यह सरकार आई है हत्या लूट बलात्कार
डकैती छिनैती के मामले दिन प्रति दिन बढ़ रहे है। प्रेम चंद गौतम ने कहा कि
इस सरकार के लूट डकैती छिनैती के खिलाफ यह पार्टी जनांदोलन करेगी।राकेश
चतुर्वेदी ने कहा कि योगी सरकार के राज में व्यापारी, नौजवान ,किसान हर
आदमी परेशान है और आपराधिक मामले दिन प्रति दिन बढ़ रहे है,और महगाई योगी
सरकार के राज में दोगुनी हो गई है,इस सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना
चाहिए।लेकिन यह सरकार अपराधियो को बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है।इस
मौके पर मुख्य रूप से हिन्छ नारायण तिवारी,बबलू गुप्ता,मो.जैदी,अनुराग मणि
त्रिपाठी,राजन,भैयालाल सरोज,बंटी अग्रहरी,अमरनाथ यादव,आदि उपस्थित रहे।उक्त
जानकारी मीडिया प्रभारी सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने दी।