भाजपा सरकार पूरी तरह विफल : राकेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2019/11/blog-post_878.html
जौनपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जलालपुर ब्लाक प्रभारी राकेश सिंह डब्बू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी
नीतियों के विरोध में बुधवार को आवाज बुलंद किया। क्षेत्र के जलालपुर चमुहानी , पुरेव बाजार , चौरी बाजार समेत कई गाँवो में सरकार के विरोध में पम्पलेट
बांटकर योगी सरकार के खिलाफ जगह-जगह नारेबाजी की। इस दौरान राकेश सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी तरह
विफल हो गई है। कानून नाम की कोई चीज नहीं है, हर तरफ लूट, डकैती, छिनैती,
बलात्कार की बड़ी बड़ी घटनाएं हो रही है। सरकार किसी भी आपराधिक घटनाओं पर
अंकुश लगा पाने में विफल हो गई है। व्यापारी और नौजवान इस सरकार में भूखमरी
के कगार पर आ गया है। किसानों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।